Thursday, March 15, 2012

मुंबई दूरंतो नहीं चलेगी सातों दिन ( Nagpur - Mumbai Duronto Express not Run 7 Days )


दिल्ली दूरंतो केवल कागजों तक सीमित आनंद शर्मा । नागपुर, 14 मार्च
गत रेल बजट में नागपुर-मुंबई दूरंतो को सप्ताह में सातों दिन चलाने की घोषणा की गई थी. आज वर्ष 2012-13 के लिए रेल बजट तो पेश हो गया, लेकिन यह ट्रेन अब भी घोषणा के अनुरूप सातों दिन नहीं चल पा रही है. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुबोध जैन ने पिछले दिनों नागपुर दौरे के दौरान यह उम्मीद बंधाई थी कि ट्रेन की रैक और पॉवर (इंजन) की व्यवस्था होने पर रेल बजट के पूर्व इसे सातों दिन चलाया जाएगा. लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया और घोषणा धरी की धरी रह गई. ऐसे में जब पुरानी घोषणाओं पर अमल करने में ही लेटलतीफी हो रही है, तो फिर नई 75 ट्रेनें कब से चलना शुरू होगी? यह कहना बेहद मुश्किल है. बहरहाल, नागपुर को यह कहकर भी ठगा गया कि नागपुर-दिल्ली के बीच दूरंतो ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी घोषणा पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने बजट भाषण के दौरान की थी. लेकिन इस ट्रेन का कोई अता-पता नहीं है. लोकलुभावन घोषणाओं की झड.ी लगाते हुए ममता दीदी ने नागपुर सहित देश के अन्य कुछ शहरों में रेलवे मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था. लेकिन यह वादा केवल कागजों तक सीमित नजर आ रहा है. घोषणा के बाद से अब तक का पूरा समय केवल जमीन खोजने में बीत गया. गोधनी और खापरी में रेलवे मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन तय की गई थी. इनमें से एक पसंद भी आई थी.

No comments:

Post a Comment